कार्यालय सहायक सह डाटा एन्ट्री आपरेटर (लोक सेवा प्रबंधन ) की संविदा नियुक्ति

आवेदन केसे करे

न्यूनतम अर्हतायें

अनुभव

कार्यालय सहायक सह डाटा एन्ट्री आपरेटर (लोक सेवा) को जिले स्तर पर संविदा नियुक्ति मे एकमुश्त पारिश्रमिक रुपये 22770/- प्रतिमाह पर नियुक्त किया जाना है इसके लिए आनलाईन आवेदन आमंत्रित किए जाते है ।

संविदा पारिश्रमिक: एक मुश्त रू.22770/- प्रतिमाह।
संविदा अवधि -- 1 वर्ष
स्थान/पद-- कलेक्टर कार्यालय -3 पद (राजगढ़) UR-1 , OBC-1 , Female-1
आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 11/02/2019

दस्‍तावेज स्‍वीकार करने की अंतिम तिथि :15/02/2019 , 5.30 PM
ऑनलाइन आवेदन भरने के पश्चात , आवेदन का वैबसाइट से निर्मित प्रिंट , आवश्यक दस्तावेज़ सहित अंतिम दिनांक 15/02/2019 तक कार्यालय मे नीचे दिये गए पते पर (Speed post/Registered Post /Self ) जमा करे अन्यथा आवेदन स्वतः ही निरस्त माना जाएगा

1. कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं।
2. 01 वर्ष का यू.जी.सी. से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय द्वारा कम्प्यूटर का डिप्लोमा।
3. न्यूनतम तकनीकी योग्यता (सी.पी.सी.टी.) परीक्षा का स्कोर कार्ड -Computer Qualified and Hindi typing Qualified (हिन्‍दी टायपिग एवं कम्‍प्‍यूटर दक्षता)
(नोट-विज्ञप्ति प्रकाशित होने की दिनांक तक का स्कोर कार्ड मान्य किया जावेगा)।
4. आवेदक म.प्र. का मूल निवासी होना चाहिए।
5. आवेदक की आयु 01.01.2019 को 18 वर्ष से 35 वर्ष तक।
(शासकीय विभाग/उपक्रम/मण्डल में संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को पाँच वर्ष की अतिरिक्त छूट नियमानुसार प्राप्त होगी।)
(नोटः-अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/निःशक्तजन एवं महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा में शासकीय नियमानुसार 05 वर्ष की छूट नियत हैं।)

1. कार्यालय पत्र एवं कार्यालयीन कार्यों का हिन्दी एवं अंग्रेजी में टंकण करने की दक्षता।
2. डाटा फीडिंग के कार्य की जानकारी।
3. दस्तावेजों की स्केनिंग।
4. एम.एस. ऑफिस तथा डाटाबेस सॉफ्ट्वेयर में कार्य करने का 03 साल का अनुभव।

उक्‍त संबधित अनुभव व प्रमाण पत्र में सभी शर्तो का उल्‍लेख आवश्‍यक है ।

DEO-Online Application

 

कुल प्राप्त आवेदन:-- 530  
आज दिनांक को प्राप्त:-- 0    

नियम/शर्ते

नोटिस बोर्ड

संविदा नियुक्ति हेतु आवश्यक शर्ते

Advt

CPCT स्‍कोर कार्ड के अंक अनुसार प्रोविजनल मेरिट मेरिट सूची तैयार की गई | प्रोविजनल मेरिट मेरिट सूची के आवेदक दिनांक 03/08/2019 तक दावा आपत्ति कार्यालय कलेक्टर(लोक सेवा प्रबंधन) कक्ष क्रमांक :119 , प्रथम तल कलेक्टरेट संयुक्त भवन राजगढ़ जिला राजगढ़ (ब्यावरा) म.प्र. में प्रस्‍तुत कर सकते है |

1-Provisional Merit List

2-Rejected List

(Published on 27/07/2019)

3- Final Result (Merit List)

(Published on 24-10-2019)

4- Final order list
(published on 24/10/2019)

संपर्क

System administrator

पता

विजय वामकले
जिला लोकसेवा प्रबन्धक


District Manager Lokseva Rajgarh
e-mail : loksevarajgarh@gmail.com, loksevaraj@mp.gov.in
जिला लोकसेवा प्रबन्धक
कार्यालय कलेक्टर(लोक सेवा प्रबंधन)
कक्ष क्रमांक :119 , प्रथम तल
कलेक्टरेट संयुक्त भवन राजगढ़
जिला राजगढ़ (ब्यावरा) म.प्र.